अंजुमन फ़रोग़ ए उर्दू के तहत साहित्य सत्र में प्रकाश फिकरी को याद किया गया ! प्रकाश फिकरी की कविता नई पीढ़ी के लिए रोलमॉडल:हुमायूँ अशरफ

रांची: अंजुमन फरोग उर्दू (छात्र इकाई) द्वारा ऑनलाइन साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के मशहूर शायर प्रकाश फिकरी के व्यक्तित्व और शायरी पर चर्चा की गयी। ऑनलाइन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कारी मुहम्मद आरिफ द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। इसके बाद कारी मुहम्मद तैय्यब अली ने नात पढ़ी। मांडर कॉलेज की छात्रा संबल फैज़ान ने प्रकाश फिकरी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जन्म 1929 में अंबाला में हुआ था। उन्होंने 1960 के आसपास अपना साहित्यिक जीवन शुरू किया और 2008 में रांची…

Read More