Ranchi: शनिवार को लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार जी के सौजन्य से बिरसा प्राइमरी स्कूल की छात्रा प्राची कुमारी सिंह पिता विशु सिंह को गोद लेकर कक्षा 10 तक के पूरे पढ़ाई की खर्च का जिम्मा उठाया।उन्होंने प्राची की पूरी फीस, वस्त्र,किताब कॉपी, समेत सभी जरूरत के सामग्री भी उपलब्ध कराया।ज्ञात है की प्राची कुमारी सिंह के पिता कांके रोड में चाय का दुकान चलाते थे।दुकान बंद होने के बाद वो अपनी बच्ची की शिक्षा दीक्षा कराने में वो असमर्थ थे।इसी क्रम में स्कूल की प्राचार्या…
Read More