गुजरात के एक फैक्ट्री में आग लगने से 2 की मौत, कई लोगों ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग

गुजरात : अहमदाबाद के कडोदरा के वरेली में आज तड़के एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 125 लोगों को बचाया गया। बारडोली डिवीजन के डीएसपी रूपल सोलंकी ने इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस दौरान कई मजदूर पांचवी मंजिल से जान बचाने के लिए कूद पड़े।

और पढ़ें : सर्दियों के मौसम में फ्लू के मामले बढ़ने की आंशका…

राहत और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। सूरत फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4.00 बजे की है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। चार घंटे तक चले इस अभियान में 125 से अधिक लोगों को बचाया गया।

कई मजदूर अभी भी अस्पताल में एडमिट

आग की लपटों के बीच से कई मजदूरों को निकाला गया। अधिकांश सुरक्षित हैं, हालांकि कई अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। 20 लोग आग की लपेटे में आ गए। इनमें से 15 का फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए प्लेस्टोर से एप्प डाउनलोड करें : Android

This post has already been read 19075 times!

Sharing this

Related posts