रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 लाख ठगे

 

नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन इलाके में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुरेन्द्र परिवार के साथ राजौरी गार्डन में रहता है। राजौरी गार्डन स्थित मंदिर में उनकी सुनील नामक व्यक्ति से जान-पहचान हुई। सुनील ने बताया कि उसकी कई बड़े मंत्रालय एवं सरकारी विभागों में जान-पहचान है, कभी कोई काम हो तो बताना, जिस पर पीड़ित ने उससे कहा कि उसका बेटा बेरोजगार है। उसकी नौकरी लगवा दो।
आरोपित ने कहा कि रेलवे में नौकरी निकली है, वहां लगवा सकता हूं लेकिन उसके लिए करीब 15 लाख रुपये देने होंगे। इसके लिए सुरेन्द्र ने अपनी गांव की जमीन बेचकर 13 लाख रुपये दे दिए। आरोपित ने कहा कि दो लाख नौकरी लगने के बाद लेगा। आरोपित पीड़ित के बेटे को बड़ौदा हाउस ले गया। वहीं उसका इंटरव्यू करवाया। काफी दिन बीत जाने पर जब पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने आरोपित से बात की, जिस पर आरोपित ने पीड़ित को बताया कि उसके जानकार का ट्रान्सफर हो गया है। इसलिए काम में देरी हो रही है। पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपित ने पीड़ित व उसके परिवार को अगवा करके जान से मारने की धमकी दी। बुधवार रात पीड़ित अपने बेटे के साथ थाने मामले की शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

This post has already been read 8771 times!

Sharing this

Related posts