डमासकस। सीरिया में विस्थापित लोगों की सभा पर रूस के संदिग्ध हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में युद्ध पर नजर रखनेवाली ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेर्टरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ऐसा संदेह है कि रूस के विमान से शुक्रवार को हमला किया गया है। निगरानी समूह ने बताया कि हमले में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है। सीरियाई सेना रूस के समर्थन वाले अभियान में 30 अप्रैल से ही इदलिब और उसके आसपास के इलाकों में आक्रामक रही है। इदलिब और विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में करीब 30 लाख लोग रहते हैं और हाल ही के दिनों में संघर्ष बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही के हफ्तों में 4,50,000 लोग विस्थापित हुए हैं और 500 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र और सहायता समूहों की अपील के बाद भी हिंसा जारी है।
This post has already been read 6892 times!