पुलिस ने पकड़ा एफसीआई का 100 बोरा चावल चावल

गिरिडीह : डुमरी के हेठनगर एनएच 2 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक 407 ट्रक में लोड एफसीआई का 100 बोरा चावल पकड़ा. साथ ही गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. पकड़े गये ड्राइवर आनंद मोदी ने बताया कि वह एफसीआई का चावल धनबाद भूडफोड मंदिर के समीप से लोड कर इसरी बाजार गिरधारी बाबू के यहां बेचने के लिए ला रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चावल से लदे ट्रक को पकड़ लिया. वहीं चावल के बोरा पर एफसीआई का टैग और नॉट फोर सेल लिखा हुआ है. फिलहाल अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने भी चावल को एफसीआई का ही बताया है और पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है.

This post has already been read 7388 times!

Sharing this

Related posts