बई। इस कारोबारी सप्ताह बीएसई सूचकांक पर करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 1,52,181.68 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। बुधवार, 26 जून 2019 को सर्वाधिक 38,223.58 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह बाजार पूंजीकरण में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इस सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन 151.97 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि विगत सप्ताह बाजार पूंजीकरण 150.47 लाख करोड़ रुपये था। इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 956.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,689.15 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध खरीदारी की है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तुलना में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओऱ से कुल 732.31 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
संस्थागत निवेशकों का भरोसा बरकरार
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर 44,285.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की गई है, जबकि 41,639.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की गई है। शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से शुद्ध रूप से कुल 2,645.17 करोड़ रुपय़े का निवेश किया गया है। इस कारोबारी सप्ताह भारी उथल-पुथल के बावजूद संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार पर अपना भरोसा बढ़ाया है।
घरेलू निवेशकों ने किया 732 करोड़ का निवेश
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 24,695.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की है, जबकि कुल 23,738.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली भी की गई है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में जहां 19,590.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी करते हुए निवेश किया तो वहीं 17,901.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली करते हुए मुनाफा भी कमाया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस कारोबारी सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों की तुलना में ज्यादा खरीदारी करते हुए भरोसा जताया गया ह। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 732.31 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
This post has already been read 8316 times!