मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में 424.50 अंक या 1.12 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई, जिससे बीएसई की बाजारा हैसियत में 1.36 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। मंगलवार के कारोबार के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन 148.37 लाख करोड़ रहा, जबकि सोमवार को भारी गिरावट से मार्केट कैप घटकर 147.01 लाख करोड़ रुपये हो गया था। बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,788.68 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा था, जबकि करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 33,077.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। मंगलवार को ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स 1.06 फीसदी, बीएसई 100 सूचकांक 1.03 फीसदी, बीएसई 200 सूचकांक 1.03 फीसदी, बीएसई 500 सूचकांक 1.01 फीसदी, बीएसई लार्जकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी और बीएसई मिड कैप सूचकांक में 1.09 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। सेक्टोरेल सूचकांकों में बैंकेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई थी। इसमें 2.19 फीसदी की उछाल दर्ज हुई थी। इसके अलावा एनर्जी सेक्चर की कंपनियों में 2.14 फीसदी, पॉवर इंडेक्स में 1.70 फीसदी, युटिलिटीज सेक्टर में 1.65 फीसदी, फाइनांस सेक्टर में 1.53 फीसदी, बेसिक मटेरियल्स इंडेक्स में 1.15 फीसदी और मेटल इंडेक्स में भी 1.11 फीसदी की उछाल आई थी, जिसके दम पर बाजार हैसियत में इजाफा हुआ। बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार के कारोबार के दौरान निवेश पर जोर दिया और 4,916.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,917.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा भी कमाया। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मुनाफा वसूली करते हुए 3,766.08 करोड रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 3,962.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 999.02 करोड़ का शुद्ध निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 196.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
This post has already been read 6779 times!