Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय की टीम ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में जीत दर्ज किया है। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार द्वारा 11 से 12 दिसंबर को देश के विभिन्न नोडल केंद्रों पर किया गया था। एसबीयू ने आईआईटी जम्मू में जीत हासिल की। विवि की हैकथॉन-2024 के डॉ. मनोज पांडे और आदित्य विक्रम वर्मा ने बताया कि सहायक शिक्षक रवींद्र नाथ के मार्गदर्शन में विजेता टीम में शशांक पांडेय, पलक पाठक, गौरव पात्रा, काजल लकड़ा, रानी श्री एवं सिद्धार्थ महतो शामिल थे। टीम को पुरस्कारस्वरूप एक लाख रुपए की राशि तथा खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान, माननीय सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, माननीय कुलपति (प्रभार) श्रीधर बी. डांडीन, कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह एवं डीन इंजीनियरिंग डॉ. पंकज गोस्वामी ने एसबीयू की टीम की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है।
This post has already been read 756 times!