‘हंसा-एक संयोग’ 5 अप्रैल को होगी रिलीज

पटना। सामाजिक संदेश को लेकर बनी फिल्म ‘हंसा-एक संयोग’ पांच अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें समाज में तीसरे समुदाय की दुर्दशा को बारिकी से दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा ने यहां शनिवार को बताया, ‘इस फिल्म को बनाने के दौरान, मैंने तीसरे समुदाय के बहुत से लोगों से मुलाकात की है, लेकिन इन सबके बीच एक बात आम है कि वे अपने परिवार और समाज से भी विख्यात थे।’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस फिल्म के माध्यम से हम लोग अपने समाज में तीसरे लिंग समुदाय के लिए समानता की एक मजबूत स्वीति लाने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को हरियाणा की लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री सपना चौधरी द्वारा फिल्म ‘हंसा – एक संयोग’ का ट्रेलर लांच किया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अखिलेन्द्र मिश्रा, श्रत सक्सेना, सयाजी शिंदे, दीपशिखा नागपाल, अमन वर्मा, वैष्णवी मैकडोनाल्ड, मंत्र पटेल और आयुष श्रीवास्तव जैसे कलाकार मुख्य भूिमका में हैं। फिल्म का निर्देशन संतोष कश्यप और धीरज वर्मा ने किया है जबकि इसकी कहानी संतोष कश्यप ने लिखी है। यह चित्राग्राही फिल्म बैनर तले रिलीज होगी, जबकि जी म्यूजिक इसका संगीत लांच करेगा।

This post has already been read 7695 times!

Sharing this

Related posts