हंगामा व विधायकों के निलंबन के बीच सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन में भाजपा के विधायकों के हंगामा के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा करने वाले भाजपा के 18 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया था।
गुरुवार काे विधानसभा के सदन की कार्यवाही शुरूहोने से पहले ही भाजपा विधायक वेल में बैठे गये और नारेबाजी करने लगे। वेल में बैठे भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हाजिर हों का भी नारा लगाया। इसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्रवाई शुरू की। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही झामुमो विधायक सुधीर कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने सदन को हाईजैक कर लिया है। इन पर न्याय संगत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने विधायकों का नाम भी पढ़े। इसी बात को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा होने लगा। सदन में हंगामा करने वाले विधायक मुख्यमंत्री से जवाब देने की बात पर अड़े गए।
इस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ये कार्रवाई विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रस्ताव पर की। स्पीकर ने नियमावली 299 और 310 का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इसके लिए निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हूं और ये हमारा विशेषाधिकार हैं, जिसके बाद उन्होंने विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित करने का फैसला सुनाया। इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

This post has already been read 1192 times!

Sharing this

Related posts