स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ तेज होगा आंदोलन: माकपा

रांची। माकपा राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान संगठित किए जाने का निर्णय लिया गया है। माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने मंगलवार को बताया कि पार्टी का मानना है कि स्मार्ट मीटर की परियोजना बिजली वितरण के निजीकरण का आधार है। स्मार्ट मीटर किसानों, छोटे दूकानदारों सहित आमलोगों को अत्याधिक महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर करेगा।
राज्य कमिटी ने झारखंड के अन्य जनमुद्दों पर चर्चा कर मुख्यमंत्री की ओर से घोषित अबुआ बीर दिशोम और अबुआ आवास के नाम से घोषित योजना का स्वागत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने लोकसभा के लिए चिन्हित एक सीट पर चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए वहां चुनाव पूर्व अभियान को और तेज किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक बुधवार को भी चलेगी। बुधवार के राज्य की प्रभारी वृंदा कारात बैठक को संबोधित करेंगी।

This post has already been read 2169 times!

Sharing this

Related posts