सोनू सूद ने दिवंगत पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद ने अपने पिता शक्ति सूद की दूसरी पुण्यतिथि पर एक भावुक पोस्ट लिखा और दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा बनने के लिए उनका धन्यवाद दिया। सोनू ने लिखा, यह तारीख (सात फरवरी) मैं याद नहीं रखना चाहता लेकिन मैं इसे कभी भुला भी नहीं पाऊंगा। इस बात को दो साल बीत चुके..जिंदगी कभी एक समान नहीं रहती। उन्होंने लिखा, आपके जाने से हमारी जिंदगी में जो जगह खाली रह गई है, वह कभी नहीं भरेगी। हम हर दिन, हर मिनट, हर क्षण आपको याद करते हैं। इसे लिखते वक्त मेरे हाथ कांप रहे थे, मेरा दिल सिकुड़ गया था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं आपको फिर कभी नहीं देखूंगा।सोनू ने कहा, दूसरों की सहायता के लिए हमें प्रेरित करने का पाठ पढ़ाने के लिए बस आपका धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आपके जैसे कभी नहीं हो सकते लेकिन आपके कदमों पर चलने की कोशिश करेंगे। पापा आप जहां भी हों खुश रहो। जब तक मैं अपको किसी दिन नहीं देख लूंगा हमेशा आपकी याद आएगी।सिम्बा की सफलता के बाद सोनू फिलहाल चेन्नई में एक तमिल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

 

This post has already been read 8212 times!

Sharing this

Related posts