बुढ़मू : 19 अप्रैल को नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में वायु सेना द्वारा शानदार एवं अद्भुत एयर शो का आयोजन किया गया। इस शो में साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा के 150 विद्यार्थियों की टीम ने शामिल होकर वायु सेना द्वारा आकर्षक एवं अद्भुत एयर शो का आनंद उठाया । वायु सेना द्वारा आसमान में विमान के द्वारा बेहतरीन कलाबाजियां दिखाई गई जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए।
वायु सेना के पायलट और जवान साइंस विज़न पब्लिक स्कूल के बच्चों से मुलाक़ात कर ऊर्जावान टिप्स दिए और पढ़ाई के बाद वायु सेना ज्वॉइन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के निदेशक असीम अख्तर ने बतलाया कि वायु सेना द्वारा दिखाए गए करतब और उनके द्वारा साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा के बच्चों को दिए गए टिप्स से सभी बच्चे सभी काफी ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं ।निदेशक ने साइंस विज़न पब्लिक स्कूल के बच्चों को केंद्रित करके टिप्स दिए जाने के लिए पायलट और वायुसेना के जवानों को धन्यवाद दिया है।
This post has already been read 726 times!