संत जेवियर्स के प्राचार्य एन लकड़ा थाईलैंड रवाना

रांची। ​​थाईलैंड में इंटरनेशनल बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन (आईबीआरएफ), कोलकाता भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (सीआईयू), नई दिल्ली के सहयोग से 23 से 26 अक्टूबर, 2024 तक फिशरमेन हार्बर अर्बन रिजॉर्ट, फुकेत, ​​थाईलैंड में बहुविषयक अध्ययन और शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन (आईआरसीएमएसई 2024) का आयोजन किया गया है। इस अध्ययन संबंधित परिचर्चा में रांची के संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा, एसजे एवं बॉटनी के एचओडी डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे। इस परिचर्चा विश्व के कई देशों से प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। परिचर्चा में शामिल होने के लिए डॉ लकड़ा और डॉ श्रीवास्तव थाईलैंड के लिए आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से रवाना हुए।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि कला, संस्कृति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सफाई, पारिस्थितिकी, पर्यावरण, सतत विकास के क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त अनुसंधान के अलावा शैक्षिक योजना और प्रशासन से संबंधित विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। शैक्षणिक और व्यावसायिक उपलब्धियों के आधार पर झारखंड से उन जैसे प्रतिभाओं का चयन किया गया है।

This post has already been read 14 times!

Sharing this

Related posts