रांची। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में झारखंड के गुमला जिले के बसिया के रहनेवाले विजय सोरेंग की भी शहादत हुई है। विजय सीआरपीएफ के 82 बटालियन में हवलदार के पद पर नियुक्त थे। विजय की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय के पिता बिरीश सोरेंग ने कहा कि बेटे के शहादत पर उन्हें गर्व है। क्योंकि हमारा बेटा देश के लिए कुर्बान हो गया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह है कि इसका बदला ले और कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को खत्म कर दें। पूरी करवाई इलेक्शन के पहले हो जानी चाहिए। विजय की पत्नी विमला सोरेंग झारखंड सशस्त्र पुलिस बल गुमला में पोस्टेड हैं। विमला ने कहा कि पति की शहादत पर गर्व है। लेकिन आतंकियों को सरकार की ओर से करारा जवाब देना चाहिए।
This post has already been read 9155 times!