मुंबई। अभिनेता हितेन तेजवानी मर्डर मिस्ट्री शो द इन्वेस्टिगेशनृ में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) का किरदार निभाते नजर आएंगे। द इन्वेस्टिगेशनृ में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी की यात्रा के इर्दगिर्द घूमती है। शो में लीना जुमानी हितेन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। हितेन ने एक बयान में कहा, शो एक मर्डर मिस्ट्री को उजागर करता है और मेरी भूमिका के इर्दगिर्द घूमता है। कहानी के कई ट्विस्ट और टर्न ने मुझे क्राइम थ्रिलर का हिस्सा बनने को प्रेरित किया और इसके शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेंट की शूटिंग का अनुभव बेहद अलग और मजेदार रहा।ृ उन्होंने कहा, ृमुझे यकीन है कि दर्शकों को यह शो पसंद आएगा और उन्हें इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे फिल्माने में आया है।ृ इरोज नाओ क्विकी इस श्रृंखला को प्रस्तुत कर रहा है जो रविवार से इरोज नाओ पर प्रसारित होगा।
This post has already been read 6580 times!