विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ऑक्सीजन पार्क में अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Ranchi: विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर आज मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य प्रकृति संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ0 कृति श्रीवास्तव माजी ने कहा कि “पृथ्वी दिवस हम सबको यह याद दिलाने का अवसर देता है कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखते हुए जीना है। वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की नींव है।”
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें आम, अमरूद, जामुन, नाशपाती, बरगद, पीपल, नीम, चम्पा, कदम, गुलमोहर प्रमुख थे।
कृति श्रीवास्तव माजी ने वन विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी OSD गोरख नाथ यादव, समाजसेवी नन्द किशोर सिंह चंदेल,रेंजर जितेंद्र कुमार तथा अर्चना चौबे (ऑफिस इंचार्ज) का विशेष रूप से योगदान रहा। सभी अतिथियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
फाउंडेशन ने भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

This post has already been read 1710 times!

Sharing this

Related posts