विश्व एड्स दिवस पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने निकाला जागरूकता रैली !! एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं : कामेश्वर बेदिया

ओरमांझी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स इरबा के सौजन्य से एस एस हाई स्कूल ब्लॉक चौक ओरमांझी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके छात्र छात्राओं को एड्स से होने वाले बीमारियों और एड्स के बच बचाव के उपाय संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रैली व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथिओ द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित अतिथि कमेशवर बेदिया बीडीओ ओरमांझी ने कहा की फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि एड्स खतरनाक बीमारी है, इस बीमारी से बच बचाव के बहुत से उपाय हैं, यह बीमारी छुआछूत की बीमारी नहीं है। किसी आदमी को छूने, साथ उठ बैठ करने, हाथ मिलाने से नहीं फैलता है,वही थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा की एड्स बीमारी से ग्रस्त लोगों को स्नेह प्यार देने की आवश्यकता है, लोगों में जानकारी नहीं होने के कारण इस बीमारी में फंस जाते हैं एड्स बीमारी आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है इसका सिर्फ एक उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि इस बीमारी से होने वाले रोगों से बचा जा सके, लोगों को इस बीमारी के बचाव की जानकारी देने की आवश्यकता है। संस्थान के सचिव जीनत कौशर ने कहा कि एड्स बीमारी असुरक्षित यौनसंबंध करने संक्रमित रक्त का आदान-प्रदान करने संक्रमित मां से शिशु में एड्स फैलता है, इस बीमारी में मनुष्य के अन्य रोगों से लड़ने की प्रतीरक्षात्मक क्षमता कम हो जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी, डॉ नाजनीन कौसर, सुधीर कुमार कुंतिया,संजीब कुमार कर, आशुतोष बेहेरा, एवं सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

This post has already been read 20 times!

Sharing this

Related posts