विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में परिसंपत्ति का हुआ वितरण

रामगढ़:  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारियों शिविर लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश विधानचंद्र चौधरी की मौजूदगी में परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। पीडीजे विधानचंद्र चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा के तहत लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और लाभ दिलाने के उदेश्य से सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान बीडीओ नम्रता जोशी ने लोगों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। सीडीपीओ नचिकेता ने लोगों के बीच गर्भवती माताओं को सरकार की ओर से दी जानेवाली लाभ, कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्य योजना, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबी योजना की जानकारी दी। शिविर के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज शेखर और श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने असंगठित मजदूरों को सरकार की ओर से दी जानेवाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में मंच संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शेखर कुमार ने किया।

This post has already been read 8015 times!

Sharing this

Related posts