ओरमांझी: प्रखण्ड के कुच्चू पंचायत के कामता गांव में विगत दिन पूर्व लूडो खेलने के दौरान आपसी रंजिश के कारण नंदकिशोर महतो को मारकर हत्या कर दिया गया था। मृतक नंदकिशोर महतो पिता रामदेव महतो के परिजनों को विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से रमेश उरांव सलाहकार विधायक खिजरी रांची, हरिमोहन महतो औद्योगिक क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सुखा राशन उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने दशकर्म की सूचना विधायक सलाहकार रमेश उरांव को दिया। रमेश उरांव ने शीघ्र ही विधायक राजेश कच्छप को सूचना से अवगत कराया।विधायक सूचना पाकर शीघ्र परिजनों को सुखा राशन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर विधायक सलाहकार रमेश उरांव ने कहा कि खिजरी के जन सेवक राजेश कच्छप की ओर से लगातार जन सेवा कार्य जारी है। उनकी मंशा है। कि विधानसभा में जितने दुख:द परिवार है।सभी को मुक्त सुखा राशन मिले।श्री उरांव ने कहा कि इस दुख के घड़ी में विधायक एवं कांग्रेस पार्टी और हम सभी साथ में है।और हर तरह का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। मौके पर मुख्य रूप से विधायक के सलाहकार रमेश उरांव, औद्योगिक क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन महतो, उप मुखिया संदीप कुमार, महतो लाल, किशोर महतो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
This post has already been read 3084 times!