विधायक प्रतिनिधि ने नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

ओरमांझी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह खिजरी विधायक के शिक्षा विभाग प्रतिनिधि तौहीद आलम ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश महतो कमलेश तथा झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए जाने पर बधाई दी है। साथ ही पार्टी आलाकमान के इस निर्णय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी तथा नेता राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। वहीं विधायक प्रतिनिधि तौहीद आलम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दल के नेता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने समर्पित तथा जमीनी कार्यकर्ता को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। नेता राहुल गांधी सिर्फ पिछड़ों तथा आदिवासियों की बात ही नहीं करते,उनका सम्मान भी करते हैं। इस निर्णय ने यह साबित कर दिया है। इनके नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस संगठन काफी सशक्त रुप से उभरेगी तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहरेगा। राज्य में हमारी सरकार बनेगी।

This post has already been read 1003 times!

Sharing this

Related posts