लायंस क्लब ऑफ रांची का पदस्थापना समारोह संपन्न!! दिलीप बंका ने अध्यक्ष पद की ली शपथ- ग्रहण

लायंस क्लब ऑफ रांची का 66 वां पद स्थापना समारोह रांची क्लब परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वर्ष सत्र- 2025-26 के लिए दिलीप बंका के नेतृत्व में नई टीम को पदस्थापन अधिकारी प्रथम उप जिला पाल 322ए ऍमजेएफ शुभ्रा मजूमदार ने शपथ दिलाकर पदस्थापित किया उन्होंने सारे पदाधिकारीयों को उनके कार्यों एवं भूमिका से अवगत कराया, कार्यक्रम की शुभारंभ स्थापना समिति के संयोजक डॉ हरविंदर वीर सिंह के स्वागत भाषण से हुई सचिव मनीष गाड़ोदिया ने वर्ष 2024- 25 की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की नि वर्तमान अध्यक्ष अरुण सिंह ने क्लब के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा प्रदत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सत्र-2024- 25 में उद्धृत कार्यों एवं सेवाओं के लिए सदस्यों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सह पदस्थापना अधिकारी सुबरा मजूमदार ने सकारात्मक सोच के साथ सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पाल विनोद कुमार गढ़यान मुख्य वक्ता पूर्व जिला पर सिद्धार्थ मजूमदार ने भी संबोधित किया पूर्व जिला पाल सुषमा त्रिवेदी कमल जैन धर्मेंद्र सिंह ने नई टीम को बधाई दी, नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप बंका ने भरोसा दिलाया की, वह क्लब की स्वस्थ परंपराओं का अनुपालन करते हुए कार्य करेंगे, कार्यक्रम का संचालन शांतनु तिवारी एवं टीना तिवारी ने किया। जगन्नाथपुर स्थित बिरसा शिक्षा निकेतन के पी डे को क्लब की ओर से 100 छाता प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अनिल गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीजनल चेयरपर्सन गणेश सिंह जॉन चेयरपर्सन राजेश मोर, क्लब के कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, डॉ देवेंद्र सिंह, टी पी बरनवाल, संजीव चौधरी, राजेश चौधरी, सुरेश अग्रवाल, बीपी जायसवाल, डॉ हरविंदर वीर सिंह, अजय सकुजा, मुकुल चंद्र मेहता, परविंदरजीत सिंह, निर्मल मनपुरिया, अजय कुमार रमेश, अरविन्द मंगल, मनोज माहेश्वरी, मुकुंद मेहता, डॉ आनंद वर्मा, ऋषि अनमोल गोयल, श्याम सुन्दर शर्मा,अजय अग्रवाल,ओम प्रकाश तुलस्यान, सुनीता चौधरी, बिना बंका, सुजाता गाड़ोदिया, नम्रता गोयल, मीरा अग्रवाल, दलबीर कौर, कुसुम तुलस्यान, इरा बरनवाल, पूनम साखूजा मंजुला एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे धन्यवाद- ज्ञापन सचिव अनिल गोयल द्वारा किया गया। चिरौंदी स्कूल के लिए राजेश चौधरी ने 45 रैंकोट ड्राइंग कॉपी पेंसिल रबर एवं अन्य स्टेशनरी का सामान भी प्रदान किया।

This post has already been read 82 times!

Sharing this

Related posts