Ranchi: बुधवार को लायंस क्लब ऑफ ईस्ट कि ओर से चलाए जा रहे वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के तहत कांके रोड हथिया गोंदा स्थित बिरसा प्राइमरी स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरामया हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ हरी दास जी ने 50 बच्चों की विशेष जांच की । जिसमें 05 बच्चों में नेत्र संबंधित बीमारीया पाई गई।
इस अवसर पर नेत्र संबंधित बीमारियां पाई जाने बच्चो में शिवा चिक बड़ाइक, दीपिका कुमारी, संतोष उरांव, रखी उरांव कार्तिक गोसाई समेत सभी बच्चों का निशुल्क इलाज भी संस्था द्वारा कराया जायेगा ।
इस नेत्र जांच शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजीव रंजन और आशुतोष द्विवेदी जी थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार,सचिव विजया केडिया, विशेष केडिया,स्कूल की प्राचार्या सुषमा तिवारी, मतलू कछप्प, हेलन मिंज तारा मनी देवी आदि कई उपस्थित थे।
यह जानकारी लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पी आर वो आशुतोष द्विवेदी ने दी।
This post has already been read 4671 times!