गोला। डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा के प्रबंधन समिति, चेयरमेन सुरेन्द्रनाथ महतो, आजसू छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डब्लु महतो, कुलदीप महतो, केबी सहाय, दामोदर महतो समेत कई लोगों ने जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी को उनके कार्यालय में पहुंच जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही गुलदस्ता भेंट कर उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
This post has already been read 11093 times!