राज्य स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स-2024 की खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ranchi: डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स-2024 राज्य स्तरीय बालक-बालिका वर्ग-अंडर14,17 एवं 19आयु की खेलकूद प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के विद्यार्थियों ने शूटिंग,चैस,कबड्डी ,खो-खो,योगासन, एरोबिक्स,क्रिकेट,स्किप्पिंग रोप,बॉक्सिंग,वुशु, कराटे एवं एथलेटिक्स जैसी प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
आज दिनांक 04.09.2024 को विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय के प्राचार्य-सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस के मिश्रा ने मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय खेलों की प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।आगामी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल की प्रतिस्पर्धाओं में डीएवी हेहल के बालक-बालिका वर्ग के 70 खिलाड़ी भाग लेंगे और आशातीत प्रदर्शन कर विद्यालय,शिक्षक एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।मैं इन सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ कि वे अपने-अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर डी.ए.वी. हेहल का झण्डा गाड़कर हम सभी को गौरान्वित करें।हम अपने विद्यार्थियों को हर सुविधा मुहैया करवा रहे हैं,जिससे खेलों के साथ-साथ वे पढ़ाई में भी आगे रहें।
इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजय मण्डल,एस एम अज़ीम,प्रोलय करमाकर एवं अमरनाथ तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 557 times!

Sharing this

Related posts