आरपीएफ ने ऑपरेशन भूमि के तहत अवैध कब्जे को हटवाया

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची स्टेशन से लेकर अरगोड़ा और नामकुम स्टेशन तक अवैध कब्जे को लेकर ऑपरेशन भूमि के तहत अभियान चलाया। रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बुधवार को बताया कि लगातार रेलवे लाइन के आसपास अवैध कब्जा को लेकर शिकायत मिल रही थी।
इसके बाद लोकल पुलिस और डीआरएम हटिया ऑफिस के इंजीनियरिंग विभाग से इन अवैध कब्जे को लेकर समन्वय स्थापित कर एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया ।
इसी क्रम में आरपीएफ और लोकल पुलिस चुटिया के साथ मिलकर रांची रोड स्टेशन से पंचवटी चौक और नेपाल हाउस से दुर्गा मंडप तक विशेष अभियान चलाया । इस दौरान कुल अवैध निर्मित 163 झोपड़ियों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान किसी अनहोनी घटना की सूचना नहीं मिलीl

This post has already been read 554 times!

Sharing this

Related posts