मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, दक्षिण भारतीय निर्देशक एस राजामौली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। एस राजामौली दक्षिण भारत के बड़े फिल्म निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं। उनकी बाहुबली सीरीज ने विश्वभर में जबरदस्त कमाई की थी। राजामौली की फिल्म आरआरआर वर्ष 2019 में रिलीज होगी, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में होंगे। साथ में फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी काफी समय से चर्चा चल रही है। चर्चा है कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा काम करेंगी। इसके लिए उन्होंने भारी भरकम फीस की भी मांग की है। मेकर्स से उन्होंने काफी ज्यादा फीस के लिए कहा है। फिल्म के मेकर्स परिणीति का नाम फाइनल करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं। मेकर्स फिल्म की शूटिंग शुरू होने में किसी तरह की देरी नहीं चाहते हैं। साथ ही वे परिणीति द्वारा डिमांड किये गये अमाउंट पर उन्हें साइन करने के बारे में सोच रहे हैं। जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। यह फिल्म 300 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में आलीशान सेट बनाया गया है।
This post has already been read 9778 times!