रांची में बिहार के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी किराए के मकान से ठगी का धंधा करते थे.

रांची: राजधानी पुलिस ने साइबर थाने के सहयोग से नालंदा बिहार के तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों साइबर अपराधी रांची में किराए का मकान लेकर वहां से साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. साइबर अपराधियों के अड्डे से कई डिजिटल एविडेंस भी बरामद किए गए हैं. किराए के मकान में बनाया था अड्डा.
साइबर पुलिस की सहयोग से रांची में बिहार के नालंदा के रहने वाले तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि रांची के खेलगांव में कुछ साइबर अपराधी पनाह लिए हुए हैं. वहीं से देश भर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें साइबर थाने की टीम भी शामिल थी.
साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम को यह सूचना मिली कि खेलगांव इलाके में ही एक निर्माणधीन मकान में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जो लैपटॉप और विभिन्न तरह के उपकरण का प्रयोग दिन भर करते रहते हैं.
जानकारी पुख्ता होने के बाद साइबर डीएसपी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उस मकान पर छापा मारा और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में तीनों साइबर अपराधी निकले. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बिहार के नालंदा के रहने वाले मनोरंजन कुमार, निक्कू कुमार और अखलेश कुमार शामिल हैं.

This post has already been read 110 times!

Sharing this

Related posts