रांची जिले में कक्षा आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को कक्षा आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुपों में भेजकर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत की। इसके साथ रांची जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा आरंभ हो गई है।
रांची जिला पूरे राज्य में जैक द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं बोर्ड के लिए प्री-बोर्ड आयोजित करने वाला एकमात्र जिला बना है। प्री-बोर्ड की परीक्षा 20, 21 एवं 22 जनवरी को तीन दिनों तक होगी। इसमें रांची जिले से कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित होंगे। परीक्षा जैक बोर्ड के तर्ज पर ही ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होगा। जैक द्वारा आठवीं बोर्ड की परीक्षा 29 जनवरी को ली जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप पूरी निष्ठा और लगन के साथ पढ़ाई करें।

This post has already been read 611 times!

Sharing this

Related posts