रांची: रांची जिला रौनियार वैश्य सभा ने राज्यपाल के हाथों रिचा गुप्ता पिता मनीष कुमार गुप्ता को गोल्ड मेडलिस्ट अवार्ड मिलने के बाद समाज के लोग बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंचे। ज्ञात हो कि रिचा गुप्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रबंधन में स्नाकोत्तर परीक्षा में विशिष्ट प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। पिछले दिनों विश्व विद्यालय के द्वारा मोराबादी स्थित दीक्षांत समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिचा गुप्ता एवं छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर समाज के लोग काफी गोरवानित महसूस कर रहे हैं। रांची जिला रौनियार सभा की ओर से जिला अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता, महासचिव अशोक कुमार गुप्ता एवं जिला के गणमान्य पदाधिकारी की उपस्थिति में गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर जिला के पदाधिकारी ने उनको सम्मानित किया। और आगे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़े और समाज का नाम रोशन करें साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन करें। रिचा गुप्ता द्वारा व्यवसाय प्रबंधन में स्नाकोत्तर परीक्षा में विशिष्ट स्थान के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने में उनके परिवार के साथ उनके सगे संबंधी काफी उत्साहित है। इस अवसर पर समाज के मुख्य संरक्षक डॉ विजय राज, सुबोध कुमार गुप्ता, आर एन शाह, सुरेश प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता,मुरारी लाल गुप्ता,डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार गुप्ता आदि ने बधाई दिया।
This post has already been read 1449 times!