रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्त की कमी को देखते हुए शिवसेना दुर्गा पूजा समिति और द डएन फिटनेस क्लब जिम के संयुक्त प्रयास से और नागरमल मोदी सेवा सदन के टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया समिति पिछले तीन वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है ताकि रक्त की कमी को मिलजुल कर पूरा किया जा सके शिवसेना दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश पंडित ने बताया कि आज जो सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी है और जो पेशेंट बाहर से आते हैं उन्हें रक्त खोजने में दिक्कत ना हो इसके लिए जिम और समिति प्रयासरत है कि वह समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहे और इसका लाभ आम लोगों को हो समिति के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और जिम के संचालक और ट्रेनर श्री दीपक पोद्दार ने ने बताया रक्तदान शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है रक्तदान समय-समय पर करने से बॉडी डिटॉक्सिफाई होते रहता है लीवर हार्ट स्ट्रांग बने रहते हैं लगभग 70 लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर शिवसेना दुर्गा पूजा समिति परिवार के मुख्य संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष श्री रमाकांत ओझा श्री कंचन कुमार श्री सुदीप उराँव श्री जीतू विश्वकर्मा श्री आशीष चौधरी जिम्स के मेंबर और कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया या जानकारी शिवसेना दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश पंडित ने दी

This post has already been read 3843 times!

Sharing this

Related posts