रांची। आज दिन बृहस्पतिवार को युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने जी इ पेपर से संबंधित छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीत कुमार सिन्हा एवम परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा केदो दिन पूर्व मे जो रांची विश्वविद्यालय द्वारा जी इ पेपर से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है वह छात्र छात्राओं के हित मे नही है एवम उससे छात्र छात्राओं को भविष्य में काफी परेशानी होगी श्री शुक्ल ने कहा के यू जी सत्र 17–20 एवं 18 – 21 के बहुत सारे छात्र-छात्राओं का परीक्षा सूचना के अभाव में या किसी अन्य कारणों की वजह से छूट गया था उनमें से बहुत सारे छात्र छात्राएं अभी बीएड एवं जेनेरिक पेपर से संबंध रखने वाले विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं जेनेरिक पेपर की परीक्षा में शामिल नहीं होने के कारण आने वाले समय में उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है।
उन्होंने आगे कहा के रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले सत्र 17–20 एबम 18 – 21 छात्र-छात्राओं को जी इ पेपर की परीक्षा में शामिल होने का एक अंतिम मौका दिया जाए ।
या फिर ऐसे छात्र-छात्राएं जो जी इ पेपर से संबंधित पढ़ाई वर्तमान में कर रहे हैं उन्हें डॉक्यूमेंट के आधार पर इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए ।
उन्हों ने आगे कहा के इस परीक्षा के लिए छात्र छात्राओं को मॉडल पेपर भी उपलब्ध कराया जाए।अन्यथा युवा आजसू धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होगी।
मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीत कुमार सिन्हा ने कहा के छात्र हित मे सभी छात्र छात्राओं को रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जी ई पेपर मे सामिल एक अंतिम मौका दिया जाएगा। इससे संबंधित कागजात उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भेज दिया है। परीक्षा नियंत्रक श्री विकास कुमार ने कहा के जल्द ही कुपलती महोदय से विचार कर नया नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
युवा आजसू के सदस्यों ने कहा केमांगे पूर्ण नहीं हुई तो युवा आजसू धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होगी।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रूप से: विपिन कुमार यादव, प्रियांशु, अकाश नयन, मृणाल, सचिन, संजीव रंजन, शिवम मिश्रा, गंगाधर महतो, कृति, जयंत,सुबोध, के अलावा कोई सदस्य मौजूद थे।
This post has already been read 1139 times!