मैक्लुस्कीगंज लपरा के ग्रामीण जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

ग्रामीणों ने कहा झूठा आरोप लगा कर शिक्षिका नेहा प्रसाद को ट्रांसफर किया गया है

रांची। मैक्लुस्कीगंज लपरा के ग्रामीण मंगलवार को रांची समाहरणालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि रा. उत्क्र. म. विद्यालय, लपरा की शिक्षिका नेहा प्रसाद को उसे कुछ महीने पहले प्रतिनियोजित देकर बुंडू भेज दिया गया उसके पश्चात उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिये गये। ग्रामीणों का कहना है कि रा. उत्क्र. म. विद्यालय, लपरा का अनुशासन, पढ़ाई, मध्याहन भोजन योजना और विद्यालय का रख-रखाव नेहा प्रसाद के रहते काफी दुरुस्त था परन्तु यहां से जाने के बाद विद्यालय की हालत खराब हो गयी है। लोगों ने कहा कि नेहा प्रसाद विद्यालय के शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही किया करती थी, इसके कारण पारा शिक्षक नागदीप यादव, स्थानीय सीआरपी दीपक कुमार बीइइओ सुरेश चौधरी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर झूठा आरोप लगाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि नागदीप यादव स्कूल के समय अपना प्राइवेट स्कूल भी चलाते है जमीन का भी कारोबार करते हैं जिसका विरोध नेहा प्रसाद किया करती थी। ग्रामीणों ने कहा कि जांच पदाधिकारियों के मिलीभगत होने कारण नेहा प्रसाद और ग्रामीणों की बात नहीं सुनी गयी। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच कराया जाये और पुनः नेहा प्रसाद को रा. उत्क्र. म. विद्यालय, लपरा में पदस्थापित किया जाये। इस मौके पर , फरजाना शांति देवी रुखसाना खातून ज्योति जितेंद्र भारती ,आयशा खातून, प्रसाद रविंद्र अमन गिरी परवीन,रुखसाना खातून, शांति देवी, कयूम खान सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

This post has already been read 430 times!

Sharing this

Related posts