मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की ओर से सत्र 2024-2025 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अग्रसेन पथ अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद श्री संजय सेठ, विशेष अतिथि पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, झारखंड प्रांत मंडलीय उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। सभी अतिथियों को दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह के रूप मे पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के 10 पूर्व अध्यक्ष सुभाष पटवारी, मुकेश जालान, प्रभात साबू, राहुल अग्रवाल, मुकेश काबरा, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश जाजोदिया, विशाल पाडिया, मनीष लोधा, दीपक गोयनका, श्री विकाश अग्रवाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
साथ ही शहर की अन्य कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव भी मौजूद थी।
इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य रूप से सुभाष पटवारी ने किया।
इस समारोह में युवा आशीष अग्रवाल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी। युवा सोनित अग्रवाल को सचिव एवं युवा स्पर्श चौधरी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी। नीरज अग्रवाल, उमंग सुल्तानिया, विकास अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद की एवं अभिषेक जालान और निकुंज पोद्दार को सह सचिव पद की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही 16 अन्य सदस्यों को नई कार्यकारिणी के रूप में शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद श्री संजय सेठ ने नई टीम को दुपट्टा पहना कर बधाई दी एवं आगे आने वाले कार्यक्रमो के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मौजूद पुर्व उपमहपौर संजीव विजयवर्गीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अपने कई अनुभवों को साझा किया एवं नई कार्यकारिणी का और सभा में मौजूद बाकी तमाम सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहभागिता दी।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार महामंत्री विनोद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष कमलेश संचेती, संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने रांची मारवाड़ी युवा मंच की नयी ऊर्जावान युवा टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उक्त जानकारी मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने दी।

This post has already been read 1252 times!

Sharing this

Related posts