रांची। रांची के विभिन्न पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जा रहा है।
इससे पूर्व अलग-अलग पुरोहितों ने पूजा पंडाल, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन किया।
इसके बाद छात्र और अन्य लोग मां की प्रतिमा को लेकर तालाब, डैम और नदी में पहुंचे और प्रतिमा का विर्सजन किया। गली, मोहल्ला से नदी, तालाब और डैमजाने के क्रम में छात्र और लोग मां सरस्वती के जयकारे लगा रहे थे और साउंड सिस्टम से भक्ति गाने बज रहे थे। मां सरस्वती की प्रतिमा का विर्सजन राजधानी के बड़ा तालाब, धुर्वा डैम, बटन तालाब और जगरनाथपुर तालाब, तिरिल तालाब,रिम्स तालाब में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को वसन्त पंचमी के अवसर पर राजधानी के कई इलाकों में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर दो दिनों तक भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गई।
This post has already been read 2926 times!