महिला फुटबाल : नेपाल को हराकर म्यांमार ने जीता गोल्ड कप

भुवनेश्वर। म्यांमार महिला फुटबाल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से हराकर गोल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यहां कलिंगा स्टेडिसम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में विजेता म्यांमार के लिए यी यी ओ ने 30वें और 62वें तथा विन थिंगी टुन ने 53वें मिनट में गोल किए। नेपाल के लिए मंजलि कुमारी ने 44वें मिनट में गोल किया। भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो थी। अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी थी। टीम को उससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम बस ईरान के खिलाफ जीतने में सफल रही थी।

This post has already been read 8585 times!

Sharing this

Related posts