- 10 फरवरी को 90 लोगों का जत्था उमराह पर जाएगा
रांची: मदीना ट्रेवल्स झारखंड, बिहार, बंगाल, का सबसे उभरता हज उमराह ट्रैवल एजेंसी है। आज रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 45 जायरीन उमराह के लिए रवाना हुए। उक्त बातें मदीना ट्रेवल्स के निदेशक मौलाना इलियास मजाहिरी ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां से 45 जायरीन दिल्ली एयरपोर्ट से जद्दा एयरपोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को 90 लोगों का जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जाएगा। जल्द ही रमजान उमराह पैकेज की घोषणा कर दी जाएगी, जो दूसरे ट्रैवल से कम होगा। मौके पर बोलते हुए फातिमा गर्ल्स एकेडमी इटकी के निदेशक नसीम अनवर नदवी ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स पर झारखंड के लोगों का भरोसा बढ़ा है। यह ट्रेवल्स लोगों की अच्छी खिदमत करते हैं। मौलाना इलियास मजाहिरी और मौलाना जौहर खुद अपने साथ सारे जायरीन को लेकर जाते हैं। मौलाना जौहर ने कहा कि अब तक जितने भी हाजी उमराह पर गए हैं सभी ने मदीना ट्रैवल्स की खिदमत को साराहा है। और हम इसी तरह लगातार हज उमराह के जायरीन की खिदमत आगे भी करते रहेंगे।सभी जायरीन का होटल, मक्का और मदीना दोनों में ही 650 से 300 मीटर की दूरी पर ठहराया गया ,जिससे कि जायरीन को इबादत करने में आसानी हो।उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रत्येक जयारीन को पैकेज में एयरलाइंस की टिकट ,वीजा इंश्योरेंस के साथ, ट्रांसपोर्ट, नाश्ता दिन और रात का खाना , लॉन्ड्री की सुविधा मक्का और मदीना दोनों जगह, सारे प्रमुख स्थलों की जियारत ऐसी बस में एक दिन मक्का और एक दिन मदीना का जियारत कराया जायेगा। इसके अलावा खास मुकाम का भी जियारत मक्का और मदीना में कराया जायेगा । इस मौके पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 4837 times!