भूखे को अन्न , प्यासे को पानी श्री अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से श्री माहेश्वरी सभा ने 12 वे वर्ष में प्रवेश किया

Ranchi: 11 वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए श्री माहेश्वरी सभा, रांची के सानिध्य में श्री अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से भोजन सेवा का यह कार्य 12 वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है जिसकी 12 वी वर्षगांठ आज समाज के सम्मानित लोगो की उपस्तिथि में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभागार में दिन के 12:30 बजे मनाया गया। वर्षगांठ की शुरुआत श्री गणेश पूजन, गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मुकेश काबरा ने किया वहीं श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन कुमार साबू ने वर्षगांठ पर पधारे व्यापारिक ,सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो, विशिष्ट सदस्यों सहित समाज के सभी लोगों का अभिनंदन स्वागत किया।
संयोजक मुकेश काबरा ने कहा कि 11 वर्ष पूर्व धरातल पर इस अन्नपूर्णा सेवा को 25 दिसंबर के दिन श्री माहेश्वरी सभा के सानिध्य में प्रारंभ किया गया था।
जो आज तक निवर्त पूर्ण गति से समाज के सहयोग से चल रहा है।
सभा का मूल उद्देश्य है कोई भी भूखा नहीं रहे ।
10 रुपये में 6 रोटी ,सब्जी, अचार, मिर्चा का वितरण अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से किया जाता है।
लेकिन इसके बावजूद भी अगर किन्हीं के पास पैसे नहीं होते हैं उन्हें भी नि शुल्क भोजन कराया जाता है। प्रथम कोरोना एवं द्वितीय कॅरोना काल में भी लोगों के घरों पर अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से भोजन का पैकेट बनाकर बांटा गया था।
साथ ही साथ अब तक 11 वर्ष में 16 लाख 78 हजार लोगों को अभी तक नियमित भोजन कराया गया है ।
इस कार्य में समाज के सभी वर्गों का पूर्ण सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है यह सेवा का दीप आप महान लोगों के निर्मल हृदय से ही संपन्न हो रहा है और आगे भी होता रहेगा ।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा में अपना सहयोग समर्पित कर रहे सेवादारी पुरुष एवं महिलाओं को भी अतिथियों के द्वारा सभा की ओर से जैकेट व कंबल का वितरण कर उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, अजय मारू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय , विधायक सी पी सिंह ,गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने भी अपने संबोधन में सेवा के अच्छे कार्य को किए जाने के लिए श्री माहेश्वरी सभा और अन्नपूर्णा सेवा से जुड़े सभी दाताओं को साधुवाद देते हुए ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इन्होंने कहा है यह मानवता से जुड़ा स्रोत है मानवता का मुख्य चरित्र सेवा रहा है कि अगर हमारे पास एक रोटी भी ज्यादा है तो हम उसे किसी भूखे को देकर उपयोगी बनाकर उनका पेट भर कर अपनी सेवा अर्पित करते है। श्री काबरा ने बताया की राजधानी में भी कई विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं के द्वारा भोजन वितरण का यह कार्य माता अन्नपूर्णा जी की कृपा से चल रहा है जिससे हमें भी प्रेरणा मिलती है जो हमे गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करती है ।
कार्यक्रम में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और भारत पर इसके दुष्परिणामों पर भी बृहत चर्चा हुई। इस चर्चा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और कई लोगो ने अपने विचार भी व्यक्त किए।
प्रमोद सारस्वत ने बताया कि
कार्यक्रम सफल और यादगार रहा उपस्थित लोगों ने इसकी प्रशंसा की। आत्मीय समर्पण कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोगो ने प्रेरणा प्रदान किया इसके लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।
इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन कुमार साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, कार्यक्रम संयोजक मुकेश काबरा, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ,अजय मारू ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ,विधायक सी पी सिंह, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ,महावीर सोमानी, राज कुमार मारु, श्याम बियानी,अंकुर डागॉ, राजेन्द्र बिड़ला,विनय मंत्री , हेमंत माहेश्वरी, रमन बोड़ा, प्रमोद सारस्वत, विनोद जैन,शिव शंकर साबू, गोवर्धन भाला, गिरजा शंकर पेड़ीवाल,मनोज कल्याणी,प्रकाश काबरा, सौरव साबू, विष्णु सेन,उमाशंकर कनोडिया, पवन बजाज, सी पी बागला, रवि शर्मा, मनोज बजाज, रमेश शर्मा,अंजय सरावगी, अशोक पुरोहित, दीपक मारु, मनोज चौधरी ,संदीप वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, कमल सिंघानिया, परेश गट्टानी ,राकेश कुमार, प्रेम अग्रवाल, बी के चौधरी , सज्जन पड़िया, मनोज चौधरी, राहुल मारू ,सहित काफी संख्या में समाज के अति विशिष्ट लोग, संस्थाओं के पदाधिकारी व समाज के लोग उपस्थित थे। सभा की ओर से शिव शंकर साबू ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

This post has already been read 2142 times!

Sharing this

Related posts