भारत के कड़े रुख के बाद कनाडा के तेवर पड़े नरम

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच अब रिश्ते सामान्य नहीं है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत ने कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस मामले को संसद में उठाया था और भारत पर दोष मढ़ने का प्रयास किया था। इसके बाद भारत ने कनाडा को एक के बाद एक कई मुंहतोड़ जवाब दिए। वहीं अब कनाडा के सुर नरम पड़ रहे हैं और वह खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपने देश में सख्ती बढ़ा रहा है। कनाडा प्रशासन ने खालिस्तानी समर्थकों को देश के कई इलाकों में लगे होर्डिंग और बैनर को हटाने का आदेश दिया है। कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे पर भारतीय राजनयिकों की हत्या के आवाहन वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और इन पोस्टरों को हटाया जा रहा है। वहीं प्रशासन को ओर से गुरुद्वारा प्रबंधन को चेतावनी भी दी गई है कि किसी भी कट्टरपंथी घोषणा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए।

This post has already been read 2379 times!

Sharing this

Related posts