ओरमांझी: तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत से उत्साहित ओरमांझी गांव के भाजपा के युवा नेता सह युवा दस्तक ओरमांझी के अध्यक्ष आशीष कुमार साहू अपने साथियों के साथ कार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं को बधाई देने दिल्ली जा रहे थे।इसी दौरान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर बाईपास के समीप मुन्ना मोहनलाल नामक एक व्यक्ति के चाय दुकान पर चाय पीने और आराम करने के उद्देश्य से रुके।चाय पीने के दौरान तीन राज्यों में पार्टी की शानदार जीत पर साथियों के साथ आपस में चर्चा होने लगी।इसी बीच आशीष साहू और अन्य साथी जय श्रीराम,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के के नारे लगाने लगे।नारे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग लाठी-डंडे के साथ आ धमके और गाली-गलौज करते हुए पत्थर चलाने लगे।किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए वहां से किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।घटना 3 दिसंबर की है।बाद में आशीष कुमार साहू ने इस मामले की लिखित आवेदन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देकर हमलावरों पर कारवाई की मांग की है।साथ ही उन्होंने पार्टी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई भी दी।
This post has already been read 1750 times!