बिरसा मुंडा कारागार के नए जेलर होंगे अंजय श्रीवास्तव

रांची। गढ़वा जेल के जेलर अंजय श्रीवास्तव को होटवार जेल का नया जेलर बनाया गया है।जेल से धमकी देने के मामले में होटवार जेल के वर्तमान जेलर प्रमोद कुमार समेत तीन लोगों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था। इस संबंध में कारा निरीक्षणालय ने आदेश जारी किया है। अंजय श्रीवास्तव को गढ़वा जेल से शनिवार को विरमित कर दिया गया है।
इसके पहले अंजय श्रीवास्तव जमशेदपुर के साकची जेल के बड़ा बाबू थे तो उसके बाद घाघडीह जेल के असिस्टेंट जेलर और जेलर भी रहे। इसके अलावा वह गिरिडीह और खूंटी जेल के भी जेलर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी द्वारा जेल के अंदर से कॉल करने मामले में जेल आईजी ने एक कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में जेल आईजी ने जेलर प्रमोद कुमार सहित तीन लोगों को निलंबित किया था। निलंबित लोगों में जेलर प्रमोद कुमार के सीनियर वार्डन अवधेश और कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार के नाम शामिल थे ।

This post has already been read 2123 times!

Sharing this

Related posts