‘बागी3’ में फिर साथ नजर आएंगे श्रद्धा और टाइगर

मुंबई। फिल्म ‘बागी3’ में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले 2016 में आई फिल्म ‘बागी’ में भी दोनों साथ नजर आए थे। लेकिन 2018 में आई ‘बागी2’ में टाइगर के साथ दिशा पटानी नजर आई थीं। श्रद्धा ने एक बयान में कहा, ‘‘ बागी’ टीम के साथ वापसी को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। ‘बागी’ में काम करने का अनुभव काफी यादगार रहा था और साजिद सर के साथ मेरी यह तीसरी फिल्म है, टाइगर के साथ दूसरी और अहमद सर के साथ पहली। पटकथा काफी दिलचस्प है और फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’’ कोरियोग्राफर-फिल्मकार अहमद खान ही ‘बागी3’ का भी निर्देशन करेंगे। ‘बागी2’ का निर्देशन भी खान ने किया था। फिल्म के सह-निर्माता साजिद नाडियावाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ श्रद्धा कपूर की वापसी से ‘बागी’ की पूरी टीम खुश है। ‘बागी’ में श्रद्धा और टाइगर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और मुझे विश्वास है कि फिल्म के प्रशंसक भी दोनों को साथ देखने के लिए उतने की उत्साहित होंगे जितने हम हैं।’’ फिल्म ‘बागी3’ के छह मार्च 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने की संभावना है।

This post has already been read 9921 times!

Sharing this

Related posts