मुंबई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की प्रमुख भूमिकाओं वाली सुजाय घोष की फिल्म बदला का ट्रेलर लांच हो गया है। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का ड्रामा एक हत्या की गुत्थी को लेकर रचा गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार इस हत्या की जांच करता है, जबकि तापसी पन्नू का किरदार पीड़िता का है। शाहरुख खान की कंपनी रेडचिल्ली द्वारा बनाई गई ये फिल्म आगामी 8 मार्च को रिलीज होगी। चर्चा है कि शाहरुख खान खुद इस फिल्म में एक मेहमान रोल में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन इस साल इस फिल्म के अलावा करण जौहर की कंपनी की फिल्म ब्रह्मास्त्र और टी सीरिज की फिल्म झुंड में नजर आएंगे। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।
This post has already been read 7033 times!