मुंबई। निर्देशक राहुल कुमार शुक्ला का कहना है कि उनकी फिल्म ‘इज शी राजू’ प्यार और दोस्ती को समर्पित है। शुक्ला ने यहां निर्माता अंजू ढींगरा के साथ वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) के दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। शुक्ला ने कहा, ‘फिल्म की कहानी दोस्तों, साथ में गुजारे गए पलों, प्यार, कठिनाइयों आदि के बारे में है। फिल्म में अंश गुप्ता, अदिति भगत, यशपाल सैनी और सौरभ शर्मा जैसे कलाकार हैं। इसकी कहानी दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है। अंजू ने कहा कि वह फिल्म के ट्रेलर को साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म आठ मार्च को रिलीज होने वाली है।
This post has already been read 8931 times!