गोली लगने से घायल नागरिक की भी इलाज के दौरान मौत, फिलहाल मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं
जम्मू। पुलवामा में सोमवार सुबह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद व एक नागरिक मारा गया है। समाचार लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है| सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। सोमवार सुबह पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ एवं पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरूआती मुठभेड़ में सेना का एक मेजर डीएस ढोंडियाल, हवलदार सेवा राम, सिपाही अजय कुमार एवं सिपाही हरि सिंह शहीद हो गए। इस दौरान एक स्थानीय नागरिक मुश्ताक अहमद भट्ट निवासी पिंगलिना भी मारा गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा जारी रखा और थोड़ी देर बाद ही मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है। इसी दौरान दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी अमित कुमार ने भी पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के शवों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है| फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा गया है। उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार से अब तक 45 जवान शहीद हो चुके हैं। शनिवार को राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा पर बम डिफ्यूज करते समय सेना के मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे। इससे पहले गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।
जवानों की शहादत से पूरा देश गमगीन है। सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है और 1996 से पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दिया जा रहा दर्जा समाप्त कर दिया है। यही नहीं सरकार ने पाकिस्तान की कूटनीतिक घेराबंदी तेज कर दी है नतीजतन वह दुनियाभर में गिड़गिड़ाते और सफाई देते फिर रहा है।
This post has already been read 10835 times!