पुलवामा पर बयान देकर फंसे गुरू, लुधियाना में सिद्धू के पोस्टर पर कालिख पोती

सिद्धू ने कहा था , मुट्ठी भर लोग ही गलत होते हैं, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री तो फरिश्ता है

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पुलवामा हमले के दौरान बयान देकर फंस गए हैं। शनिवार को दिनभर विपक्ष जहां नवजोत सिंह सिद्धू पर सियासी वाण छोड़ता रहा, वहीं लुधियाना में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई। इसके लिए आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों पर लगाया गया है। पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि मुट्ठी भर लोग ही गलत होते हैं, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री तो फरिश्ता है। इस बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू चौतरफा लोगों से घिर गए हैं। आज नवजोत सिंह सिद्धू को लुधियाना में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाना था, जिसके चलते शहर में उनके अलावा कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पोस्टर शहर में लगे हुए थे। सिद्धू के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सिद्धू पर आरोप लगाया कि भारत के 44 जवानों को शहीद करने वाले पाकिस्तान से सिद्धू दोस्ती निभा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान हर बार भारत की पीठ पर हमला करता रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यही कालिख सिद्धू के चेहरे पर भी फेंकी जाएगी। यह प्रदर्शन देखते हुए लुधियाना पुलिस बल ने हरकत में आकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें समारोह स्थल से दूर करवा दिया ।

This post has already been read 8725 times!

Sharing this

Related posts