रांची। समावेशी आर्थिक विकास और जीवन स्तर में उन्नयन के माध्यम से विश्व शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल पीस प्राइज 2018 से सम्मानित किये जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय के स्वाभिमान और आत्मसम्मान का दूसरा नाम है नरेंद्र मोदी। आज पूरी दुनिया उनके नेतृत्व और नीतियों की सराहना कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को सियोल पीस प्राइज 2018 मिलने पर हम सभी भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
This post has already been read 7711 times!