अबुजा। नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर राज्य जमफारा में बंदूकधारियों द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में 26 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने सात लोगों का अपहरण भी किया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि कर कहा कि मदा जिले के सात गावों में सशस्त्र हमलावरों ने धावा बोल दिया और 15 लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा राज्य के बतौना गांव में भी इसी समय सशस्त्र हमलावरों ने हमला बोला और 11 लोगों की हत्या कर दी। हमलावरों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। मलावरों ने एक शख्स और छह महिलाओं का अपहरण भी कर लिया है।
This post has already been read 7742 times!