डेट्रॉइट। अमेरिकी रैपर एमिनेम ने मार्वल सीरीज ‘द पनिशर’ का प्रसारण बंद करने पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को लताड़ लगाई है। वेबसाइट ‘फॉक्सन्यूज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘रैप गॉड’ गाने के रैपर जिनका असली नाम मार्शल मैदर्स है, उन्होंने ट्विटर पर नेटफ्लिक्स के फैसले को लेकर निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय नेटफ्लिक्स, ‘द पनिशर’ का प्रसारण बंद करने के संबंध में कहूंगा कि आप गलती कर रहे हैं..मार्शल।’ एमिनेम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शो में दिनाह मदानी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री एम्बर रोज रेवा ने कहा कि वह इस अनुभव की कल्पना कर सकती हैं, यह कुछ ऐसा है जब आपकी पहली संतान होती है। स्ट्रीमिंग सर्विस ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह ‘द पनिशर’ का प्रसारण बंद कर रहा है।
This post has already been read 8778 times!